सुरभि न्यूज़ केलांग। लाहौल स्पीति के मरीजों को अब सर्दियों में अस्पताल के भीतर ठंड ठिठुरना नहीं पड़ेगा। जिला प्रशासन ने पहली बार इंफ्रारेड वॉल हिटर स्थापित कर नया प्रयास किया है जोकि सफल हो चुका है । विली कंपनी ने मुफ्त में जिला अस्पताल केलोंग यह प्रोजेक्ट लगाया है । इसके तहत एक पैनल दीवार पर लगाया जाएगा जिसकी चौड़ाई 3 भाई 2 फीट होती है और इसका वजन साढ़े 8 से 9 किलो के बीच स का वजन होता है और इसका सीधा कनेक्शन बिजली से दिया जाता है । इसे छूने पर ना तो कोई करंट लगता है और ना ही कोई दुर्गंध आती है और ना ही कोई आवाज होती है ऐसे में अस्पताल के भीतर सर्दियों में जहां उसकी के अंदर तापमान – 25 से – 30 के बीच में होता है । तो उस समय अस्पताल के भीतर गर्मी को बनाए रखने के लिए यह हीटर पैनल काफी मददगार साबित होगा। पहली बार इस तरह का प्रयास लाहुल स्पिती के अस्पताल में किया गया है। कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकण्डा के निर्देशों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को जिला शीश पंकज राय ने अमलीजामा पहनाया है।
50 से 70 फ़ीसदी तक कम होगा खर्च