मोहल्ला ओबड़ी में वीरवार को बंद रहेगी बिजली 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। मोहल्ला ओबड़ी में 11 केवी विद्युत आपूर्ति लाइन को सड़क के मध्य से किनारे पर स्थापित  करने के लिए 08 अप्रैल (वीरवार) को विद्युत आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न.-1 ई.राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपकेन्द्र  ओबडी के अंतर्गत आने वाले फीडर 11/0.4 के. वी. 250 के.वी.ए., 100 के.वी.ए. व 63 के.वी.ए. के सभी उपभोक्ताओं की विद्युत् आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने मोहल्ले के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है ।