सुरभि न्यूज़ चंबा। मोहल्ला ओबड़ी में 11 केवी विद्युत आपूर्ति लाइन को सड़क के मध्य से किनारे पर स्थापित करने के लिए 08 अप्रैल (वीरवार) को विद्युत आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न.-1 ई.राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपकेन्द्र ओबडी के अंतर्गत आने वाले फीडर 11/0.4 के. वी. 250 के.वी.ए., 100 के.वी.ए. व 63 के.वी.ए. के सभी उपभोक्ताओं की विद्युत् आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने मोहल्ले के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है ।
2021-04-07