सेरीकल्चर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सौ परिवारों को अनुदान राशि जारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज बंजार। बंजार के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सेरीकल्चर विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में रेशम कीट पालन परियोजना के अन्तर्गत पंजीकृत 100 परिवारों को सेरीकल्चर विभाग की ओर से एक.एक हीटर, टब, सोलर लाइट व नेट प्रदान किए गए। विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र की 16 पंचायतें सेरीकल्चर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लाभांवित हो रही हैं व इतनी ही और नई पंचायतों को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है। प्रोजेक्ट में नई शामिल की गई पंचायतों में कलस्टर बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना के अधीन 100 परिवारों को रेशम कीट शेड बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जानी है। जिसकी कुछ अनुदान राशि लाभार्थियों को जारी की जा चुकी है। युवा विधायक ने कहा कि वर्तमान में सराज व बंजार विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को मिलाकर सेरीकल्चर का डिवीजन बालीचौकी में कार्य कर रहा है समूचे बंजार विधानसभा क्षेत्र में सेरीकल्चर शुरु करवाकर बंजार में सेरीकल्चर का नया डिवीजन खोलने के लिए वे प्रयासरत हैं।