सुरभि न्यूज़ मनाली। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में ग्रेफ के ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी जिसके चलते तीनों ही वाहन सड़क से नीचे नाले में जा गिरे । इस सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक समेत चार लोग घायल हुए हैं। जिनका मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोलंग नाला में दो गाड़ियां सड़क किनारे थी उसी दौरान ग्रेफ का ट्रक तेज रफ्तार से आया और उसने आगे दोनों कारों को टक्कर मार दी। वही ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क कर नाले में जा गिरा। इस सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।
2021-04-08