शीघ्र करो हिमाचल में स्वर्ण आयोग का गठन अन्यथा 12 अप्रैल से करेंगे भूख हड़ताल
सुरभि न्यूज़ कुल्लू । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी तक स्वर्ण समाज के उत्थान के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं बनाई है जिससे कि स्वर्ण समाज का उत्थान हो। कहा कि स्वर्ण समाज पिछले 70 वर्षों से जातिगत आरक्षण की समस्या, एससीएसटी एक्ट की समस्या से जूझ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर हिमाचल में स्वर्ण आयोग का गठन करें। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और हिमाचल प्रदेश के समस्त स्वर्ण समाज को एकजुट कर रही है ताकि स्वर्ण समाज का उत्थान हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन के लिए क्षत्रिय महासभा कई बार ज्ञापन व प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत करवा चुकी है कि मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी स्वर्ण समाज का गठन हो। उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग के गठन के लिए सरकार को 90 दिन का समय दिया था जिसकी अवधि खत्म होने वाली है। उन्होंने सरकार को चेताया है कि सरकार अगर शीघ्र स्वर्ण आयोग का गठन नहीं करती है तो वह 12 अप्रैल से शिमला में अनशन पर बैठ जाएंगें जिसमें तीन दिन पानी के साथ अनशन पर बैठेंगे और तीन दिन के बाद बिना पानी के बैठेगें और तब भी सरकार न माने तो 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के समस्त स्वर्ण जाति के लोगों को शिमला आने का आग्रह किया जाएगा और शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से स्वर्ण आयोग गठन की मांग को सरकार से मनवा के रहेंगें।
2021-04-09