मनाली विधानसभा कांग्रेस की मासिक बैठक अध्यक्ष हरी चंद शर्मा की अध्यक्षता में करजां में आयोजित 

Listen to this article
कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। मनाली विधानसभा कांग्रेस की मासिक बैठक मनाली विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा की अध्यक्षता में करजां में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस बैठक में मनाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।  मीटिंग में कांग्रेस की सर्कल कमेटी के अध्यक्ष व स्थानीय पंचायत के प्रधान बलबीर राणा  ने कहा की करजां  से सेरी नगर सड़क स्थानीय जनता के सहयोग से बनाई गई है एवं श्री बलबीर राणा ने कहा कि जल शक्ति योजना के अंतर्गत प्रशासन द्वारा इनके पंचायत क्षेत्र में जो नल लगाए हैं गए हैं उनकी पाइपें बेतरबी तरिक्के से बिछाई गई हैं जो ज्यादातर जमीन से ऊपर है जिससे ग्रामीण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ पड़ रहा है उन्होंने विभाग से यह मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें और पाइपों को अच्छे से दबा दें। इसके अतिरिक्त मनाली में कांग्रेस को और अधिक मजबूत किस तरह किया जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि मनाली के डौहलूनाला टोल बैरियर पर टोल में भी वृद्धि की गई है। जो टोल एक तरफ पहले 30 रूपये था वह अब 35 रूपये किया गया है। जिनके पास फास्ट टैग नहीं है उन्हें एक तरफा ही 70 रूपये देने पड़ते हैं जो सरासर अन्याय है।   उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब स्कूलों में पढ़ाई ही बंद रही तो ऐसे में स्कूलों द्वारा अत्यधिक फीस लिया जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा की प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर  को चाहिए कि वह इस विषय पर अपना ध्यान जरूर दें जिससे कोरोना से उत्पन्न हुई स्थितियों  से पीड़ित अभिभावकों को राहत मिले। प्रदेश में  हाल ही में खाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है जो कि गरीब किसान के साथ अन्याय है वर्तमान सरकार प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह से असफल हुई है। खाद के दाम ही जब इतने बढ़ जाएंगे तो गरीब किसान और बागवान आखिर कमाएगा क्या। इस अवसर पर भुवनेश्वर गॉड, अरूणा ठाकुर, नवीन तंवर, मनोरमा बौध, अनुराग प्रार्थी, जोगिंदर ठाकुर, रोशन लाल शर्मा, रोहित वत्स धामी, नन्द लाल ठाकुर, आलमी ठाकुर, पुने राम, भगत राम, राजीव ठाकुर, योगराज ठाकुर, पुष्पा कटोच आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सोशल मीडिया से धर्मू वाष्टा और उनकी टीम भी बैठक में उपस्थित रही। और इस बैठक में बुथ अध्यक्ष जगत राम, निहाल ठाकुर,  महिंदर राणा, लव किशोर गुप्ता, लालचंद ठाकुर, तेजा सिंह, रविंद्र शर्मा, अमर राणा, हमीर सिंह राणा, योगराज शर्मा, देशराज, धनी देवी, हिंमी देवी, लता देवी, हिमी देवी, दावा डोल्मा, सीता देवी, निर्मला देवी, संध्या देवी, कुब्जा देवी, निर्मला विमला, निशा, तारा देवी, इत्यादि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रैस को जारी बयान में मनाली कांग्रेस प्रवक्ता चेतराम नेगी  ने दी।
प्रदेश सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत दिहाड़ी में मात्र पांच रूपये  की बढ़ोतरी करके भदा सा मजाक किया है
: उपकार व्यास 
कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। जिला कुल्लू कांग्रेस प्रवक्ता उपकार व्यास ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार को आड़ेे हाथों लिया । उपकार व्यास ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत दिहाड़ी में मात्र पांच रूपये  की बढ़ोतरी करके भद्धा सा मजाक किया है। मनरेगा योजना कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू किया था। गांव की गरीब महिलाओं के खाते में मनरेगा के माध्यम से धन आने लगा और ग्रामवासी आत्मनिर्भर हुए कांग्रेस पार्टी ने ग्राम वासियों की अपने परिश्रम से निजी जीवन को ऊपर उठाने का अधिकार मनरेगा के रूप में दिया इससे ना केवल आमजन की आर्थिक स्थिति में सुधार आया बल्कि देश के विकास में भी आमजन की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हुई।