कुलभूषण अवस्थी पतली कुहल। रियाड़ा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जो कि बुरी तरह से खटारा हो चुकी है को लेकर तीन पंचायतों के लोगों ने बस बदलने की गुहार लगाई है । ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि आए दिन बस जगह जगह खराब होकर खड़ी हो जाती है । खटारा होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है । ग्राम पंचायत रियाड़ा पंचायत समिति सदस्य हुक्म चन्द ने बताया कि इस बाबत लिखित शिकायत पत्र भी आर एम कुल्लू हिमाचल पथ परिवहन निगम को दिया गया है । ग्राम पंचायत पनंगा के प्रधान विजय कुमार . रियाड़ा पंचायत प्रधान पुष्पा देवी बड़ागा्रं पंंचायत प्रधान कौशाल्या देवी सहित अनेक ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक गोविन्द सिंह ठाकुर से निवेदन किया है हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी करें ताकि तीन पंचायत के लोग बिना भय के सफर कर सकें। एच पी एम सी बोर्ड आफ डायरेक्टर सदस्य बाल मुकन्द राणा का कहना है कि इस बाबत शिकायत उन्हे भी मिली है। उन्होने कहा कि गा्रमीणों की समस्या जायज है इस बाबत प्रस्ताव के माध्यम से सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या समाधान किया जाएगा ।
गुडस कैरियर आटो यूनियन की कमान प्यारूराम को
कुलभूषण अवस्थी पतली कुहल।मनु गुडस आटो यूनियन मनाली के चुनाव सोमवार को मनाली में संपन्न हुए। चुनाव चेयरमेन दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसके बाद सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया किया गया। प्रधान पर की कमान प्यारू राम को सौंपी गई। उप प्रधान जगदीश को बनाया गया। चीफ पैट्रन शिशुपाल को तो चेयरमेन दीनानाथ को बनाया गया। वाइस चेयरमेन दलीप कुमार को गनाया गया। कैशियरछापेराम को, सचिव प्रीतम को, उप सचिव मोहित, अडडा इंचार्ज गुप्तराम और जगदीश को संयुक्त तौर पर बनाया गया। आफिस इंचार्ज सुनील कुमार, सलाहकार अमरसिंह को बनाया गया। नवनियुक्त प्रधान प्यारूराम और चीफ पैट्रन शिशुपाल ने चुनाव के बाद प्रेस को जारी बयान में कहा कि कार्यकारिणी गुडस कैरियर आटो यूनियन के चालकों और आपरेटरों के समक्ष आ रही समस्याओं के निदान का भरपूर प्रयास करेगी के साथ करोना काल में पेश आ रही दिक्कतों के चलते टैक्स में राहत के लिए सरकार से गुहार लगाएगी।