सुरभि न्यूज़ चम्बा। सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में सैनिक विश्राम गृह चुवाड़ी में 16 अप्रैल को भूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त निदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिंवगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए इस कैंप को स्टेशन हैडक्वाटर ई0सी0एच0एस0 द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें लैब टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अपने ई0सी0एच0एस0 कार्ड भी ले सकते हैं। जिन्होंने खून व शूगर की जांच करवानी हैं उन्हें खाली पेट आने की सलाह दी गई है। इस कैंप में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
2021-04-13