सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर पार्वती-III पावर स्टेशन में महाप्रबंधक विक्रम सिंह सहित संजीव कुमार गुलेरिया, उप महाप्रबंधक एवं नितीश कुमार, उपमहाप्रबंधक तथा पावर स्टेशन के अन्य अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए व देश के निर्माण में उनके योगदान को याफ किया गया। इस दौरान बिक्रम सिंह ने डॉ आंबेडकर द्वारा दिए गए के देश के लिए योगदान और उनकी उपलब्धियों को रेखांकित किया और सभी कार्मिकों से संविधान के मूल्यों के प्रति आस्था और समानता एवं भातृत्व की भावना को सदैव जागृत रखने का संदेश दिया।
2021-04-14