सुरभि न्यूज़ केलोंग। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने आज अपने चार दिवसीय दौरे के पहले दिन कोकसर, डिम्फुक, टेलिंग, जगदंग,सिस्सु, शाशन, रोपसंग, जुबलिंग, शुलिंग आदि गांवों का दौरा किया। गाँव के लोंगो की सस्याओं को सुनने के पश्चात उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर निपटारा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तेलिंग नाले पर वेली ब्रिज का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। 1500 सोलर लाइट का प्रावधान लाहौल व पांगी के लिए इस बार के बजट में किया गया है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हाल जगदंग की मुरम्मत के लिए चार लाख व महिला मण्डल भवन गोम्पाथांग की मुरम्मत के लिए एक लाख 90 हज़ार की राशि जारी कर दी गई है । डॉ मारकण्डा ने कहा कि घाटी में ठोस कचरे की समस्या के निदान के लिए डम्पर स्थापित किये जायेंगे, ठोस कचरा के निष्पादन के लिए एसीसी कम्पनी बरमाणा के साथ करार किया गया है। जो इस ठोस कचरा को यहां से उठाकर ले जाएंगे। अतः सभी ठोस कचरे को गीला कचरा से अलग करके रखें। कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने सभी को एहतियात बरतने एवं कोविड नियमों का पालन करने की बात कही। डॉ मारकंडेय 15 अप्रैल को केलांग में आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर एक्सईन विक्रम राणा, एसडीओ लोक निर्माण मनोज, सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।