केलांग में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया हिमाचल दिवस,तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने  फहराया राष्ट्रध्वज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तकनीकी शिक्षा,  सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पुलिस व  होमगार्ड के दस्तों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ मारकंडा ने  कहा कि जिला लाहौल-स्पीति की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व सर्दियों में 4 से 5 माह के बर्फ़ होने  के बावजूद जिला में विकास के सभी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से विकास हुआ है। अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस विकास को और अधिक गति मिली है। जिला के मेहनतकश लोगों के सहयोग तथा सरकार के प्रयासों से जिला के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। डॉ मार्कंडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला लाहौल -स्पीति की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में लाहौल मंडल में 72 करोड़ रुपए तथा  स्पिति में 64 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों के माध्यम से विकासात्मक कार्यों पर व्यय किये जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि स्पिति में आइस हॉकी रिंक के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तथा किह में 2 करोड़ 84लाख रुपये खर्च कर म्यूसियम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पुस्तकालय भी होगा।

उन्होंने बताया की केलांग में इसी वर्ष लगातार 24 घण्टे पानी की आपूर्ति करने पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के माध्यम से लाहौल घाटी में 41 उचित मूल्य की दुकान में कार्यरत हैं जिनमें से 25  केलांग विकासखंड और 16 उदयपुर विकासखंड में हैं इन दुकानों के माध्यम से 48 हज़ार 885 राशन कार्ड धारकों को अनुदान योजना के अंतर्गत आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि  सिस्टम की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में आधुनिक हीटिंग पैनल लगाए गए हैं जिनसे की बिजली की 70 प्रतिशत की बचत होती है तथा यह शून्य से नीचे के तापमान के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगे। इस व्यवस्था को प्रत्येक होमस्टे तथा घर में लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिला में ठोस कचरा के समुचित प्रबंध एवं निष्पादन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है तथा इसे लागू करने के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ करार किया गया है। नगर निगम में शिमला के सौजन्य से 50 डम्पर पर मंगवाए गए हैं जिनमें की कुछ स्थानों पर स्थापित भी कर दिए गए हैं। डॉ मार्कंडेय ने कहा कि सिस्सू में पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों को मुख्यतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया मुख्यातिथि ने आयुष विभाग द्वारा सभी कोविड केंद्रों के लिए आयुष काढ़ा का भी वितरण किया।इस अवसर पर उपायुक्त लाहौल स्पीति पंकज राय जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य नवांग उपासक शमशेर पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा उप मंडल अधिकारी के लांग राजेश भंडारी परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास रमन शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।