सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू जिला में हुए विकास पर चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अकेले जिला में पिछले नौ महीनों के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग पौने दो सौ करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं। हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ रुपये की 32 पेयजल योजनाओं मंजूर की गई हैं, जिनके कार्य प्रगति पर हैं। हर खेत को पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कुल्लू जिला के लिए 983 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना तैयार की गई है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत कुल्लू जिला की 13 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। 48 करोड़ 75 लाख रुपये की इन सिंचाई योजनाओं से 2164 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
162 करोड़ की मल निकासी परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली शहर के आस-पास 5-6 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को भी सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए लगभग 162 करोड़ की परियोजना का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं और पाईपों की खरीद भी कर ली गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 12406 निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा 32 हजार मुफ्त रिफिल सिलेण्डर प्रदान किए गए है। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत लगभग 16,354 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन तथा 12,625 मुफ्त रिफिल उपलब्ध करवाए गए हैं। जिला में 42,594 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इसपर सालाना 48 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। मनरेगा में 60 लाख कार्यदिवस अर्जित शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में मनरेगा में वर्तमान में कुल 94,850 जाॅबकार्ड धारक पंजीकृत हैं। पिछले तीन सालों में 1,43,330 परिवारों ने रोजगार के लिए आवेदन किया है। कुल 60 लाख कार्यदिवस अर्जित करके 58 हजार कार्यों पर 16,332 लाख रुपये का व्यय किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पिछले तीन सालों में 177 बी.पी.एल. परिवारों को मकान स्वीकृत किए गए जिसपर 90 लाख की राशि प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 128 आवासों के लिए 19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और जल्द ही मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। भूतनाथ पुल को जल्द यातायात के लिए बहाल कर लिया जाएगा। 7.60 करोड़ की लागत से खड़ीहार से लिंगर-बान्सु सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो जून 2021 तक पूरा होगा। बदाह-पाहनाला से शिलिहार सडक का निर्माण युद्ध स्तर पर जून 2021 मेें होगा पूरा। 1129.36 लाख की आएगी लागत। बुआई गांव के लिए पीज से सम्पर्क सड़क का कार्य प्रगति पर है जो जून 2021 में पूरा होगा। इसपर 661.45 लाख रुपये की लागत आएगी। राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक खण्ड का निर्माण कार्य जारी है। 938.65 लाख की लागत से बनने वाले इस खण्ड का निर्माण जून 2021 तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6.93 करोड़ की लागत से रामशिला से भेखली-जिंदौड़-ब्यासर सड़क का स्तरोन्यन कार्य प्रगति पर है। 19.70 करोड़ की लागत से रायसन शिरड़, शिलीहार सड़क का स्तरोन्यन कार्य जारी है। इससे पांच पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के बामतट सड़क पर सात पुलों में से चार का कार्य पूरा हो चुका है जबकि तीन पुलों का निर्माण प्रगति पर हैं। इन पुलों के निर्माण पर कुल 12.13 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। सोलंग नाला गांव को सड़क से जोडा जा रहा है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में रीवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाईडिंग, हैली स्कीं जैसी अनेक साहसी गतिविधियां की जा रही हैं। प्रदेश सरकार इन्हें बढ़ावा देगी ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त हों। ब्यास बिहाल मनाली, गुलाबा तथा जगतसुख में तीन नये नेचर पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। मनाली के रामबाग में एक खूबसूरत आडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसकी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। लारजी झील में वाटर स्पोट्र्स शुरू की जाएगी। कुल्लू की लग घाटी तथा निरमण्ड के बागा सराहन को नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए शामिल किया है।
जिला कोविड केयर सेंटर में 200 बिस्तरों की सुविधा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 100 बिस्तरों का जिला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जो सभी सुविधाओं से लैस है। इस केन्द्र के बनने के बाद कोविड के मामले बाहरी अस्पतालों को रैफर नहीं किए जा रहे हैं। आॅक्सीजन की आपूर्ति सभी बिस्तरों के साथ जोड़ी गई है। जिला में 20 वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर 100 और बिस्तरों की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में की जाएगी। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में टीबी के टैस्ट के लिए अत्याधुनिक सी.बी. नाॅट मशीन स्थापित की गई है। बंजार में लगभग 16 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जो जनवरी 2022 तक पूरा होगा। हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन से लोगों को राहत मिली है। हमें वैक्सीन लगाने के अभियान में शामिल होना ही है, साथ में ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ के मंत्र को भी अपनाना है और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है। क्योंकि कोरोना पुनः बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। हमें अधिक सचेत रहकर एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभानी है। इससे पूर्व, शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को कोरोना के प्रोटोकोल की अनुपालना करने तथा प्रदेश के विकास में योगदान संबंधी शपथ भी दिलाई। गोविंद ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली संस्थाओं, पुलिस कर्मियों व अन्यों को सम्मानित भी किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने समूह गान तथा वीरनाथ युवा मण्डल ने कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की।