सुरभि न्यूज़ केलांग। चंडीगढ़ लेह मार्ग में बारालाचा के पास अचानक हुई बर्फबारी के कारण दर्जनों वाहन फंस गए जिसमें कई वाहन चालक और पर्यटक भी फंस गए थे। बारालाचा दर्रा में फंसे इन लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और 40 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला। जानकारी के अनुसार वीरवार को मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था जिस कारण वाहनों का काफिला लेह की ओर रवाना हुआ था इस दौरान जब बारालाचा दर्रा के पास पहुंचे तो इस दौरान अचानक बर्फबारी हो गई और दर्जनों वाहन इस बर्फबारी में दर्रा में फस गए। इसकी जानकारी फिलहाल प्रशासन और बीआरओ को दी गई ऐसे में बीआरओ और प्रशासन ने मिलकर रातभर ऑपरेशन चलाया और दर्रा में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। बीआरओ के कमांडर उमाशंकर ने बताया कि रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा जिस कारण 37 यात्रियों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने बताया कि बीआरओ के जवानों ने तापमान शून्य से 25 डिग्री नीचे में इस रैस्क्यू आपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान 16 वाहनों को सुरक्षित रूप से दारचा लाया गयाए और अभी भी 41 वाहन बरलाचा ला दर्रा में फंसे हुए हैं। रोड क्लियरिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है।
2021-04-16