अनुसूचित जाति वर्ग पर की गई टिप्पणी को लेकर भीम सेन शर्मा ने सहायक उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

सुुरभि न्यूज़ कुुल्लू। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सुजाता मंडल खान द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है तथा इसकी जितना भत्र्सना की जाए उतना कम है। यह शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कुल्लू में राष्ट्रपति को सहायक उपायुक्त के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन देने से पहले अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों की ही मेहमान है तथा जो भय का माहौल तृणमूल कांग्रेस ने बना रखा था उसमें कोई और विकल्प न होने के चलते लोगों को मजबूरी में तृणमूल कांग्रेस का साथ देना पड़ रहा था परंतु अब जब भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष रूप से पश्चिम बंगाल में जनता के साथ खड़ी हुई है तथा सरकार बनाने जा रही है व जन समर्थन हासिल कर चुकी है तो ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के नेता ओछी मानसिकता से ग्रस्त होकर बेतुकी बयानबाजी दे रहे हैं तथा लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं ।उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग चाहे वह अनुसूचित जाति, जनजाति या किसी भी वर्ग से आता हो वह सभी भारतीय हैं तथा उनको एक समान सम्मान देना भारतीय जनता पार्टी की रीत है। भीम सेन शर्मा ने कहा की राजनीतिक जमीन खिसकता देख तृणमूल कांग्रेस की बौखलाहट उजागर हुई है । ऐसे में तृणमूल कांग्रेस का साथ छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले लोगों पर छींटाकशी करने में अपनी शान समझ रही है। पश्चिम बंगाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सत्तासीन करने का मन बना लिया है तथा संपूर्ण देश में विभिन्न राज्यों की सत्ता संभाले भारतीय जनता पार्टी अब पश्चिम बंगाल में सुशासन देने के लिए कदम बढ़ा चुकी है जिसे जनता का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। ज्ञापन प्रेषित करने के दौरान उनके साथ जि़ला भाजपा उपाध्यक्ष अमर ठाकुर,सचिव तरुण विमल, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक गोपाल वधवा, मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी, कार्यालय सचिव विवेक भारद्वाज, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष लेस राम, रोशन ठाकुर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।