गोविंद ठाकुर ने पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है और विशेषकर कोरोना संकट के चलते लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज परिधि गृह मनाली में जिला में पर्यटन व्यवसाय व इससे जुड़ी गतिविधियों को सुचारू रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों तथा पर्यटन कारोबार से जुड़े समस्त हितधारकों, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसियेशन, रीवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाईडिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों व अन्यों के साथ बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।   गोविंद ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सीजन लगभग आरंभ होने वाला है और हमें जिला में आने वाले सैलानियों के स्वागत के लिए तथा उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। हालांकि मनाली होटल एसोसियेशन ने कोरोना को फैलने से रोकने संबंधी सभी उपाय पहले ही कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि वह जिला के पर्यटन को पिछले साल की भांति प्रभावित नहीं होने देना चाहते। इसके लिए जरूरी है कि सभी कारोबारी कोरोना के प्रोटोकोल का पालन करते हुए सैलानियों के लिए एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं। सोलंग नाला तथा अटल टनल की ओर कुछ स्थानों पर मोबाईल शौचालयों की स्थापना करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रदेश सरकार मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि पहले की तरह जनता सहयोग करेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के प्रोटोकोल के बारे में जागरूक करने व लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न एसोसियेशनों के साथ अलग-अलग स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड मरीजों से भी चिकित्सक समय-समय पर बातचीत करते रहें ताकि उनका मनोबल बढ़ें और वे जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। गोविंद ठाकुर ने कहा कि सोलंग नाला से अटल टनल के साउथ पोर्टल तक पर्यटकों की वाहनों के लिए सड़क किनारे कुछ जगहों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाने चाहिए। इस रास्ते में स्थानीय लोगों को कुछ गतिविधियां करने की भी छूट दी जानी चाहिए ताकि उनका व्यवसाय प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि मनाली से सोलंग नाला के बीच सीजन के दौरान अत्यधिक वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगने की समस्या से दो-चार होना पड़ता है, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बलों को तैनात किया जाना चाहिए।

उपायुक्त डाॅ ऋचा वर्मा ने कहा कि सभी पर्यटन व्यवसायी सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना को सुनिश्चित बनाएंगे ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन गंतव्यों में कचरा न फैले, इसके लिए सैलानियों को सभी होटलियर एक दिशा-निर्देशिका उपलब्ध करवाएं अथवा होटल में डिस्पले करें। साथ ही टैक्सी चालक जूट के बैग सैलानियों को प्रदान करेंगे ताकि वे इनमें कचरा डालें जिसे टैक्सी चालक वाहन में ही रखेंगे और इसे वापिस आने पर केवल डस्टविन में ही डालेंगे। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उन्होंने विभिन्न एसोसियेशनों के सुझाव के अनुसार यातायात की योजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सैलानियों व स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सीजन के दौरान आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज लारजे, पार्षदगण, एसडीएम रमन घरसंगी सहित विभिन्न एसोसियेशनों के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।