सुरभि न्यूज कुल्लू । एनएचपीसी लिमिटेड के पार्वती 3 पावर स्टेशन ने कोविड19 महामारी के तेजी से फैलते हुए संक्रमण के बीच एक जिम्मेदार संगठन की भूमिका निभाते हुए तथा कार्मिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएचपीसी कॉलोनी सपांगनी में कोविड.19 जांच शिविर लगाकर पावर स्टेशन के 54 कार्मिकों व परिवार के सदस्यों के कोविड19 टेस्ट कराए। इन टेस्टों में 29 कार्मिकों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जबकि 25 कार्मिकों ने रेपिड एंटीजन टेस्ट कराए। इस दौरान सभी 25 रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव रहे जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है। सैंज स्थित सरकारी हस्पताल के डॉक्टर वरुण ने अपनी टीम के साथ ये टेस्ट किए तथा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक प्रभारी बिक्रम सिंह,कोमल कुमारए महाप्रबंधक सिविल,राकेश, उपमहाप्रबंधक विद्युत, इन्दु गोयल, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे। पावर स्टेशन द्वारा किए गए इस जिम्मेदारी भरे कार्य के संबंध में महाप्रबंधक प्रभारी बिक्रम सिंह ने कहा कि एनएचपीसी का पार्वती 3 पावर स्टेशन आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है और बिना किसी रुकावट के विद्युत उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में यह हमारी जि़म्मेदारी बनती है कि किसी भी आपात स्थिति के आने से पहले ही हम उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
2021-04-20