कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। दस दिन पहले चंबा में आयोजित राष्ट्रीयष्य स्तरीय कार/बाइक रैली में कुल्लू-मनाली के डेढ दर्जन प्रतिभागयों ने विभिन्न वर्गों में ट्रीफी जीती। जिन्हें केंद्रिय मंत्री किरण रिजिजू के हाथों इनाम और ट्राफी दी गई। अब इन कार/बाइक रैली विजेतओं को जिला में पहुंचने पर मनाली के 17 मील में कैंप जंगल बु्रक में स्वागत किया गया। स्वागत रोहतांग रैली राइडर ग्रुप द्वारा किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष शेरप ज्ञालसंग ने बाकायदा सहित ग्रुप के सदस्यों ने फूल मालांए तथा खतक पहनाकर कुल्लू के विजताओं का स्वागत किया। वहीं स्वागत कार्यक्रम के बाद विजेताओं को ट्राफी दी गई। इसके अलावा रैली आफ चंबा के विजेआंे को रोहतांग राइडश्र का लोगो लगे टी शर्ट भी दिए गए। इनाम पाने वालों में कार रैली के विजेता हेमराज, नेविगेटर अमरदीप, ओवरआॅल द्वितीय योगश ठाकुर, नेविगेटर दिव्य राम, फिनीशर दीपक, और राजीव कटोच के अलावा बाइक रैली के ओवर आॅल द्वितीय विजेता मोहित ठाकुर, सहभागी अमित कपूर, ग्रुप छी द्वितीय रोहन शर्मा, ग्रुप सी विजय कटोच ग्रुप बी तृतीय शिवम ग्रुप डी तृतीय गगनेश को इनाम दिया गया। उधर सहायक स्टाफ के अविनाश, सन्नी नेगी, चंदनदेव, नवनीत और सन्नी का स्वागत किया गया। कार रैली विजेता हेमराज गांव चाचोगा मनाली ने सुरेश राणा और अनिल ठाकुर टीम रैप्टर धन्याबाद किया। रोहन शर्मा ने अमरदीप राणा, अमित शर्मा अखिल शर्मा और नीरज ठाकुर का धन्याबाद किया है।
रोहतांग राइडर की ओर से कालजंग टशी, राजीव कारबा, संजय अंगरूप, सुमित ठाकुर, मोहन कपूर और किरण कांत भी मौजूद रहे।
2021-04-20