सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा कई मामलों में उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने वर्ष 2013 के एक मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को चम्बा से गिरफ्तार किया है। वहीं अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार निवासी चम्बा पर वर्ष 2013 में कुल्लू थाना में डीजल चोरी का मामला दर्ज हुआ था लेकिन उसके बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते अदालत ने वर्ष 2019 में उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया था। उसके बाद से ही कुल्लू पुलिस की विशेष टीम इसकी तलाश में जुटी हुई थी। बीते दिन ही कुल्लू पुलिस द्वारा चम्बा से उक्त उद्घोषित अपराधी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं ऐसे मामलों में फरार चल रहे लोगों को पकड़ने के लिए कुल्लू पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।
2021-04-21