26 अप्रैल से चंबा प्रवास पर होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे बचत भवन चंबा में जिला  के समस्त अधिकारियों के साथ कोविड-19 से उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष  केे जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल को वे बैरागढ़ में कोविड-19 से उत्पन्न हुई स्थिति के संबंध में प्रधानों से सामाजिक दूरी तथा कोविड-19 नियंत्रण करने के बारे में बैठक करेंगे । उसके पश्चात 28 अप्रैल को तीसा में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित होने वाली बैठक में भी हिस्सा लेगें।