Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा। कोविड-19 महामारी के चलते राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला चंबा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता लेने और शिकायतों के निवारण के लिए सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चंबा के तहत हेल्पलाइन नंबर 01899-226309 जारी किया गया है । इसके अतिरिक्त अध्यक्ष उपमंडल विधिक सेवाएं समिति चंबा का हेल्पलाइन नंबर 01899-226663 व अध्यक्ष उप मंडलीय विधिक सेवा समिति डलहौजी का हेल्पलाइन नंबर 01899-242020 और अध्यक्ष उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति तीसा 01896-227041 तथा मुफ्त कानूनी सहायता और सलाह हेतु चौबीस घंटे राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी किए गए हैं ।