अवस्थी, पतलीकुहल। मनाली अलेऊ बैली ब्रिज के नजदीक वाला डंगा फिर से गिर गया। कुछ महीने पहले ही यह बन कर तैयार हुआ । लगता है सही तरीके से इसका इसका निर्माण नहीं हो रहा है। जिस कारण इस जगह पर पहले भी एक बार डंगा गिरा है। इस तरह से करदाताओं के कर का दुरुपयोग होता है इस स्थिति के बारे में मनाली विधानसभा कांग्रेस पहले भी अवगत करा चुकी थी और और मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष हरी चंद शर्मा की अद्यक्षता में इस विषय मे प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया था। अफसोस प्रशासन और सत्ता में बैठे लोग किसी की सुनने के लिए तैयार नही है डंगे के साथ में फुटपाथ भी है। गनीमत है की कोई जान माल की हानी नहीं हुई। मनाली ब्लाक कांग्रेस महासचिव एबम प्रवक्ता चेत राम नेगी ने सरकार और प्रशासन से एक बार पुनः यह आग्रह है कि इस और विशेष ध्यान दें जिससे करदाताओं के अमूल्य कर का इस तरह दुरुपयोग ना हो और कोई जान माल का नुकसान भी ना हो अन्यथा मनाली कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने से भी नहीं हिचकेगी।
2021-04-23