हिम प्रस्थ पत्रिका के पूर्व सम्पादक बद्री सिंह भाटिया के निधन पर जताया शोक

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ बिलासपुर। सोलन जिला के दडला घाट के स्थाई निवासी और गिरिराज तथा हिम प्रस्थ पत्र पत्रिका के पूर्व सम्पादक  बद्री सिंह भाटिया का दिल्ली में निधन हो गया । हिम कल्याण लोक कला मंच बिलासपुर ने भाटिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है । मंच ने उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की भी कामना की है । मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र मिन्हास    संरक्षक अमरनाथ धीमन सलाहकार सुशील पुन्डीर    उपाध्यक्ष बुधि सिंह चंदेल   महासचिव ललिता कश्यप   कोषाध्यक्ष बीना वर्धन, विपन चंदेल, अनिल शर्मा नील,  विजय कुमारी सहगल,  सरस्वती शर्मा, विक्रम कश्यप,  पूनम शर्मा, प्रो हेमा ठाकुर, सुनीता शर्मा, गायत्री देवी,  तृप्ता वर्धन,  भीम सिंह नेगी, बदरी प्रसाद भरद्वाज,  रवि संख्यान, अभिषेक टेसू, रविन्द्र साथी, ओंकार धीमान,  अमरावती मोहिला,  तृप्ता कौर, रविन्द्र कमल,  और बीरबल धीमान ने स्वर्गीय बद्री सिंह भाटिया के निधन को प्रदेश के साहित्य जगत के लिये अपूर्णीय क्षति करार दिया है ।  मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र मिन्हास ने उनके बारे में कहा कि उनकी मेरे साथ लगभग प्रतिदिन सहित्यिक चर्चा होती थी अभी पिछ्ले सप्ताह ही उन्होने कहा कि उन्हें तथा परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है । मिन्हास ने आगे कहा कि उन्हे विस्वास नहीं हो रहा कि भाटिया  अब हमारे बीच नहीं रहे ।