सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद करने के लिए उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा के आदेशों का कुल्लू शहर में व्यापक असर देखने को मिला। शहर में कर्फ्यू की तरह माहौल रहा। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित लोअर ढालपुर, आखडा बाजार व अन्य बाजार में दवा, करियाना, सब्जी, दूध ब्रेड और मीट की दुकानें , ढाबे और होटल आदि के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहीं।पुलिस प्रशासन ने भी सजगता से इन सरकारी आदेशों का किसी भी प्रकार से उलंघन न हो इसके मद्देनजर बाजार में गश्त की। साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने , मास्क पहने रखने को लेकर भी जागरूक किया।
2021-04-24