अवस्थी पतलीकूहल/। पेयजल विभाग ने उझी घाटी में पीने के पानी को स्टोर करने को बनाए टैंकों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया। पतलीकूहल में तैनात एसडीओ योगेश की अगुआई में आधा दर्जन के करीब पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई कराई गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते कई टैंकों में पानी में गंदगी की आशंका होने लगी तो विभाग ने अपने स्तर पर टैंकों की सफाई शुरू कर दी। इस टैंक सफाई अभियान के तहत नग्गर, संुबली-पनगां, शरन, हरिपुर, मनसारी, सोयल, हलाण-1 और डोभी में सफाई की गई। विभाग के एसडीओ योगेश ने बताया कि लोगों को स्व्च्छ पेयजल उपलब्ध कराने को विभाग समय-समय पर पेयजल टैंकों की सफाई करता रहता है क्योंकि इन्हीं टैंकों से घरों को पानी सप्लाई किया जाता है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई पेयजल योजनाओं को तहस नहस कर दिया। लिहाजा स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने को टैंकों साफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते कटराई ं में पाइप को नुकसान पहुंचने से पेयजल आपर्ति बाधित हुई है। विभाग जल्द से जल्द इसे बहाल करने में जुटा है।
2021-04-25