विधानसभा उपाध्यक्ष सुरगाणी  में कोविड19 की रोकथाम बारे अधिकारियों से करेंगे चर्चा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा । विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे सुरगाणी  के एनएचपीसी सम्मेलन हॉल में कोविड19 की रोकथाम केे बारे में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष  केे जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार  1 मई को वे   तीसा में कोविड19 की रोकथाम बारे लोगों को जागरूक करेंगे । उसके बाद 2 मई को भी हिमगिरी में लोगों  को कोविड19 की रोकथाम के बारे मेें जागरूक करेंगे। उसके पश्चात 3 मई को विधानसभा उपाध्यक्ष चकलू में लोगों को कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे ।