सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला के लारजी के पास एक मारूति कार में लोहे की गाडरें चोरी कर ले जाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी है कि उन्होंने पहले मारुति कार में मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट लगा दी और उसके बाद लोहे की गाडरें चोरी कर मारूति कार में भरकर ले जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस ने लारजी के पास गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सैंज थाना में आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत एक मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना सैंज के उप निरोक्षक चित राम, एचजीजी राज कुमार व गाडी चालक राजेश कुमार सहित स्थित लारजी फोरेस्ट चौक से पीछे मोड़ पर नाकाबंदी पर थे तो लारजी की ओर से एक सफेद रंग की मारूति कार आई जिसे रूकने का इशारा किया परंतु वह रुके नहीं। जिस कारण पुलिस ने कुछ दूरी पर रोक दिया पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। मारुति कार (एचपी66-3941) में चालक सहित पांच लोग सवार थे। वाहन के पिछले हिस्से में 12 लोहे की गाडरे जो क्रमशः 5 फुट की-2, पौने पांच फुट की चार तथा 5 ½ फुट की छः गाडरे बरामद की गई। चालक ने इन गाडरों के कोई भी बिल पेश पुलिस नहीं किए तथा बताया कि उपरोक्त 12 लोहे की गाडरो को सोझा नामक स्थान सड़क के किनारे से चोरी करके लाया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चोरी की गाडरों के साथ पुलिस ने औट के खेवे सिंह (22 )पुत्र हेत राम निवासी सीहडी घाट, औट जिला मण्डी, खूब राम (24) पुत्र नरपत राम निवासी कलौनी डाकघर पनारसा, नरेन्द्र कुमार (21) पुत्र हरी राम निवासी जला डाकघर थलौट, सनी कुमार (29) पुत्र बृज लाल निवासी वड़सर जिला हमीरपुर व मगलू कुमार शर्मा (19) पुत्र शहदेव निवासी जिला सपोल (बिहार) को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जो नम्बर वैन गाड़ी पर लगाया गया नंबर फर्जी पाया गया है, जो की मोटरसाइकिल का है। गाड़ी भी चोरी की पाई जा रही है। उन्होंने बताया की जांच जारी है।
2021-04-29