28 तहसीदारों का तबादला कर कोरोनाकाल में उपचुनावों की फिराक में चुनाव आयोगः उपकार ब्यास

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता उपकार ब्यास ने चुनाव आयोग के कहने पर हिामचल सरकार द्वारा किए गए 28 तहसीलदारों को तबादले का कड़ा विरोध जताया है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हिमाचल में तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस महामारी के दौर में चुनाव आयोग मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा मैं उप चुनाव करवाने की तैयारी में हैं लेकिन कोरोना जैसी महामारी का संकट देश और प्रदेश पर मंडराया हुआ है। मद्रास हाई कोर्ट ने भी कोरोनाकाल में प्रोटोकाल तोड चुनाव कराने पर हत्या का केस दर्ज कोरोन की बात कह चुनाव आयोग को लताड़ लगाई है कि चुनाव इतने अभी जरूरी नहीं थे तो हिमाचल चुनाव आयोग इसका भी कड़ा संज्ञान ले और चुनावों को कुछ समय के लिए स्थगित करें। जब तक कि पूरे प्रदेश में टीकाकरण नहीं हो जाता और कोरोना महामारी का फैलना कम नहीं हो जाता। प्रदेश सरकार से भी आग्रह है कि अभी हाल ही में हुए तहसीलदारों के तबादलों पर रोक लगाई जाए जिससे कि जिलों में लोगों के कार्यों में कोई बाधा या लेटलतीफी ना हो। रही बात चुनावों की तो कांग्रेस पार्टी मंडी लोक सभा उपचुनाव और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी तैयार है लेकिन इस महामारी के दौर में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव करवाना न्याय संगत नहीं होगा।