2950 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल ना भरने पर नोटिस जारी

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी, पतलीकुहल । विद्युत उप मंडल कटराई क्षेत्र में लगभग 11540 उपभोक्ता है जिनमें से करीब 2950 उपभोक्ताओं ने अप्रैल महीने की बिजली बिल की अदायगी नहीं की है । जिन्हें याद दिलाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए है । उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मासिक आधार पर बिल बांटे गए हैं । सहायक अभियंता सुनील दत्त शर्मा ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील कि है की वह अपने बकाया बिलों का भुगतान 30 अप्रैल तक कर दें ताकि पेनल्टी से बच सके । सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल अदा कर रहे हैं तो वह एचपीएसईबीएल एप् अपनी फोन पर इंस्टॉल करके अपना आईडी नंबर डालकर डिजिटल माध्यम से अपने बिल की धनराशि अदा कर सकते हैं । इसमें एडवांस पेमेंट का ऑप्शन भी मौजूद है या फिर लोक मित्र केंद्र, सीएससी केंद्र के माध्यम से भी बिलों का भुगतान कर सकते हैं । यदि उपभोक्ता उप मंडलीय कैश काउंटर पर बिल की अदायगी करने के लिए ₹10000 से अधिक की राशि का बिल अदा करना चाहते हैं तो बैंक के माध्यम से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भुगतान कर सकते हैं । ज्ञात रहे कि इनमें से कई उपभोक्ता हर माह बिजली बिल भरना भूल जाते हैं ।