अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम में कुल्लू थाने को मिला प्रदेश में पहला स्थान, नशा माफिया के खिलाफ जारी रहेगा अभियानः गौरव सिंह
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एसपी कुल्लू गौरव सिंह के कुल्लू में एसपी का कार्यभार संभालने के बाद से कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों व इससे जुड़े लोगों की चूलें हिलाकर रख दी है। और गौरव सिंह के कुशल नेतृत्व में कुल्लू जिला पुलिस बेहतर काम कर रही है। इसी के चलते अपराध और अपराधी ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम कुल्लू पुलिस को प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम में कुल्लू जिला के सदर थाना को प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सबसे बेहतर पाया गया है। गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस ने 2021 की पहली तिमाही में ग्रेडिंग के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की है। कुल्ल पुलिस ने पिछले साल बंजार में रिकॉर्ड 127 किलो चरस की खेप पकड़ी थी। इसके साथ पुलिस ने इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार भी किया। कुल्लू पुलिस चरस और चिट्टे के मामले में न सिर्फ नशे के साथ पकड़े जाने वाले तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। बल्कि नशे के मुख्य सप्लायर, डीलर और खरीदने वालों को भी दबोचने में कोई गुरेज नहीं कर रही है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने 20 से अधिक विदेशी नशा सप्लायरों को भी पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। जोकि प्रदेश भर में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही एनडीपीएस की धारा 29 में ही पुलिस ने नई गिरफ्तारियां करने के साथ ही चरस के सप्लायरों की करोड़ों की संपतियां भी सीज की हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सदर थाना को प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है। जो कि कुल्लू पुलिस के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कुल्लू पलिस नशा माफिया के खिलाफ अपना अभियान लगातार जारी रखेगी। ताकि कुल्लू जिला से नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।
2021-04-30