ऑक्सीजन प्लांट से 400 सिलेंडर की होगी प्रतिदिन आपूर्ति, मरीजों को मिलेगी सुविधा– गोविंद सिंह ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोरोना काल में जिला कुल्लू और साथ लगते जिले लाहौल स्पीति के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बजौरा स्थित निजी ऑक्सीजन प्लांट से शुरु हो जाएगी। प्लांट के चालू हो जाने से कुल्लू से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण रेफर नहीं करना पड़ेगा। इस प्लांट से प्रति दिन 7 क्यूबिक मीटर के 400 ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर अस्पतालों में भेजे जा सकते हैं, जिससे मरीजों को सुविधा मिलेगी। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये बात रविवार को प्लांट का जायजा लेने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां ऑक्सीजन का संकट देश दुनिया में बढ़ा है वहीं कुल्लू जिला में इस तरह का प्लांट चालू होना सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार और प्रशासन की तरफ से बिना देरी किए इस मामले पर आगामी कार्रवाई की गई है। उन्होंने प्रशासन की ओर से आयोजित प्लांट के संयुक्त निरीक्षण पर भी संतोष जाहिर कर उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी किए। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल सफल होगा और यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा। इससे जिला कुल्लू के अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।