कुलभूषण अवस्थी, पतलीकुहल । नगर खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने कोविड 19 के चलते मंगलवार को कोविड 19 की अनुपालना का अनुसरण करते हुए ग्रामं पंचायत रियाड़ा, पनंगा, बड़ाग्रां का निरिक्षण किया । जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को बताया गया कि पंचायत स्तर पर समाजिक मेल जोल बिना अनुमति के करना है तो उसकी सूचना उच अधिकारियों को दी जाए। इसके पश्चात पंचायतों में उन लोगों से भी मिले जो गृह सगंरोध होम आईसोलेशन किए गए हैं। नगर खंड विकास अधिकारी ने कोविड 19 के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने के निर्देश दिए और पंचायतों में कोविड 19 टिकाकरण कि पंजीकरण कर रहें अध्यापकों से मुलाकात की । नगर खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की कोविड-19 के चलते बिना मास्क और सामाजिक दूरी का पालना करना इस महामारी से बचाव करने का सरल रास्ता है ।
2021-05-04