कुलभुषण अवस्थी , पतलीकुहल। पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में हंस फाउंडेशन नई दिल्ली और ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन संस्थाओं ने कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर और जरुरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया था ।
इस साल भी कोरोना महामारी दोबारा से अपने पांव पसार रही है कुछ दिनों से नगर खंड में कोविड-19 पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते दोनों संस्थाओं ने पतलीकुहल बाजार में मास्क वितरित करवाएं और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । मास्क वितरण के दौरान लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और समाजिक दूरी बनाएं रखने के लिए भी प्रेरित किया गया । मास्क वितरण में पूर्व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार भोला, पतलीकुहल वार्ड पंच नीरू चांदनी और पतलीकुहल भाजपा शहरी इकाई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने योगदान दिया । ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि हंस फाउंडेशन के प्रणेता माता मंगला जी और भोले जी महाराज संकट की घड़ी में हमेशा कुल्लू जिलावासियों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं और अपना आशीर्वाद देते रहे हैं।शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान हंस फाउंडेशन एवं ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी ।
हंस फाउंडेशन और ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से मास्क वितरित करते हुए ।