कुलभुषण अवस्थी, पतलीकुहल । पतलीकुहल थाना के अंतर्गत मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पतलीकुहल पुलिस टीम को बिना लाइसेंस की बंदूक की सूचना मिली । जानकारी के अनुसार आरोपी झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है और अपना आपा खो सकता है आरोपी ने 2 मई को शराब पीकर लोगों से झगड़ा भी किया था जिससे यह कोई भी घटना को अंजाम दे सकता है । पुलिस ने लोगों से पूछताछ के दौरान पाया कि आरोपी ने गैर लाइसेंसी बंदूक अपने घर में छुपा के रखी हुई है देरी होने पर आरोपी गैर लाइसेंसी बंदूक को और जगह भी छुपा सकता है । जिसके तहत पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान देवी राम पुत्र टेक राम निवासी फोजल उम्र 38 साल के रूप में हुई है पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
2021-05-05