सेना की भर्ती का लिखित परीक्षा की तिथी कोरोना के कारण स्थगित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सेना भर्ती निर्देशक एम राजाराजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा से पहले खुली भर्ती का आयोजन 01 मार्च से 12 र्माच 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर में किया गया था। इसमें जिला मण्डीकुल्लू और लाहौल-स्पिति के नवयुवकों के लिए आयोजित किया गया था। इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.)सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकीसैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बाररूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिग सहयोगी) शामिल थे। इसकी लिखित परीक्षा को 30 मई 2021 को पड्डल मैदान मण्डी में होना था लेकिन कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा की अगली तिथी समाचार पत्र के माध्यम से सूचित की जाएगी।भर्ती निर्देशक का कहना है कि रीमेडिकल में पास हुए 89 उम्मीदवारों ने अभी भी बचे हुए मूल दस्तावेज को जमा नही किया है। उन सब का आरएमडीएस नम्बर ए आर ओ मण्डी  के नोटिस बोर्ड में लगा दिया गया है। उन सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 05 मई 2021 से ए आर ओ मण्डी में कोरोना के चलते मूल दस्तावेज जमा करने कि प्रक्रिया कुछ दिनो के लिए बंद कर दी गई । इसलिए बचे हुए सभी एआरओ मण्डी में मूल दस्तावेज के साथ रिर्पोट करें और अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें आरएमडीएस नम्बर 1000 से 2500 तक 01 जुन, 2501 से 3200 आरएमडीएस नम्बर 2 जून को, आरएमडीएस नम्बर 3201 से 3657 तक 3 जून 2021 को एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने यह भी बताया कि सभी इस समय का सही इस्तेमाल करेंकरोना से बचाव रखें। अपना लिखित परीक्षा के लिए तैयारी करते रहें क्योंकि अल्प अवधि सूचना में लिखित परीक्षा की तिथी घोषित हो सकती है।