भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य ने कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए अपना नंबर किया सार्वजनिक

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोरोना का तांडव देखते हुए आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो घबराए नहीं , 9857022669  नंबर पर किसी भी प्रकार की मदद के लिए बेझिझक कॉल करें। यह नम्बर भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम  का है जिन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों व तीमारदारों की सहायता के लिए जारी किया है।  आदित्य ने कहा कि वह जिले के कोरोना मरीजों को स्वयं दूरभाष के माध्यम से  उनसे सीधा संपर्क बनाए हुए है। आदित्य ने विपक्षी दल के पदाधिकारियों व नेताओं से भी अपने नंबर जनता की सेवा में सार्वजनिक करने की अपील की है । और कहा है कि  वह सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आए और एकजुट होकर कोरोना को हराने में जनता व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। आदित्य ने कहा कि देश व प्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार समस्त देशवासियों की मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। आदित्य का कहना है की कुदरत की मार के आगे इंसान बेबस है । ऐसी मुश्किल घड़ी में मानवता के नाते मानव जीवन को बचाना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म होना चाहिए । उन्होंने कहा कि उन्हें उक्त नम्बर संपर्क करने के लिए किसी भी व्यक्ति को समय सीमा कभी आड़े नहीं आएगी। उनका  कहना है कि वे दिन रात कोरोना मरीजों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।