सुरभि न्यूज़ कुल्लू । जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू पुरूषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति दो माह के लिए 5 किलोग्राम राशन मुफत में प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को मई तथा जून, 2021 दो माह के लिए प्रति व्यक्ति 2 किलोगाम चावल तथा 3 किलोग्राम गेहूॅं राशन मुफत में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला कुल्लू में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 46 हजार 303 राशनकार्ड धारकों के 1 लाख 82 हजार 594 लोगों को उपरोक्त दो माह के लिए 1116 मीट्रिक टन गन्दम तथा 784 मीट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि माह मई के लिए आवंटित मात्रा के अनुसार 558 मीट्रिक टन गेहूॅं तथा 392 मीट्रिक टन चावल का स्टाॅक भारतीय खाद्य निगम के भंडारों से उठाकर उचित मूल्य की दुकानों को जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी चयनित लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि अब वे सम्बंधित उचित मूल्य की दुकान में जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अपना मुफत का राशन प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी विभाग के दूरभाष नम्बरः- 01902-222535 पर संपर्क कर सकते हैं।
2021-05-08