एनएचपीसी द्वारा बड़े पैमाने पर चलाया कोविड टीकाकरण अभियान

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आर.के. सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (विद्युत और नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा) और राज्य मंत्री (कौशल विकास और उद्यमिता), भारत सरकार के निर्देशानुसार, एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विद्युत मंत्रालय तथा एमएनआरई के कार्मिकों और  विद्युत मंत्रालय तथा एमएनआरई के अंतर्गत विभिन्न सीपीएसयू / संगठनों के कार्मिकों के लिए के लिए बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत क्षेत्र के कर्मियों की सुरक्षा के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि 24×7 आधार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। एनएचपीसी ने  इरेडा, नई दिल्ली में अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के साथ मिलकर एक टीकाकरण अभियान का आईजन किया गया। विद्युत मंत्रालय, एमएनआरई, एनएचपीसी, इरेडा, पीएफसी, एनटीपीसी, नीपको और सीईए के कुल 117 कार्मिकों (18 से 44 की उम्र के बीच) को इस अभियान के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई मिली। और अधिक कर्मचारियों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस टीकाकरण अभियान को आगे 8 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है।