विश्व रेडक्रॉस दिवस पर, वर्चुअल माध्यम से कोविड मरीज़ों से जुड़ा प्रशासन, उपचार सम्बंधित जानकारी ली, कोविड हेल्पलाइन का प्रयोग करने की सलाह

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग।  विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर  पर,  लाहौल-स्पीति प्रशासन ने वर्चुअल माध्यम से कोविड मरीज़ों से जुड़कर उनसे बातचीत कर उनका हालचाल पूछा।  प्रशासन द्वारा विडिओकोंफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर होम क्वारन्टाइन तथा सांस्थानिक क्वारन्टाइन लोगों से उनकी सेहत व उपचार सम्बंधित जानकारी ली गई। यह जानकारी आज कार्यकारी उपायुक्त राजेश भण्डारी ने दी। उन्होंने कहा कोरोना कर्फ़्यू के बीच कोविड -19 के संक्रमण को रोकने तथा कोविड से सम्बंधित कीसी  प्रकार की मदद के लिये लाहौल -स्पीति प्रशासन द्वारा  24*7 कोविड हेल्पलाइन  आरम्भ कर दी गई है।कोविड सम्बंधित किसी भी मदद को लेकर निम्नलिखित  नंबरों पर 24*7 किसी भी समय , लैंडलाइन नo-01900-202509 तथा 517 एवं मोबाइल नo 94594-61355 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या का समाधान हेतु ये विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं किसी भी व्यक्ति को कोविड से सम्बंधित कोई जानकारी अथवा  कोई मदद लेनी हो तो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 18 साल से 45 की उम्र के सभी लोग कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के लिए स्वयं ही covin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं, ताकि वैक्सीन के उपलब्ध होते ही सभी का टीकाकरण सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि  लाहौल घाटी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक आगंतुक का कोरोना टेस्ट सिस्सू में किया जा रहा है,जिसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने ज़िले की समस्त जनता से इस कर्फ़्यू का पालन कर कोविड महामारी को फ़ैलने से रोकने की अपील की है। इस अवसर पर पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, सीएमओ डॉ पालजोर, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत बैद्य व डॉ मदनबन्धु भी उपस्थित रहे।