सुरभि न्यूज़ कुल्लू।जहां एक ओर प्रदेश में प्रदेश सरकार, समाज सेवी संगठन ,एनजीओ ,राजनीतिक पार्टियां कोविड-19 महामारी के इस दौर में विभिन्न माध्यमों से जनसेवा करने में जुटे हैं, वहीं जिला कुल्लू में जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम अपने दम पर कोविड मरीजों के लिए देवदूत बनकर आये हैं। हाल ही में अपना मोबाइल नंबर ऐसे मरीजों के लिए सार्वजनिक करने के उपरांत आदित्य ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने में जुट गए हैं । अभी तक उन्होंने विभिन्न माध्यमों से 7 ऐसे ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र करके उन्हें रिफिलिंग के लिए भेज दिया है। शीघ्र ही प्राणवायु कोविड मरीज़ों के लिए मुहैया होगी। आदित्य गौतम का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज को परेशानी ना हो ऐसे में उन्होंने बीड़ा उठाया है कि जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया करवाएंगे । इसके लिए वह 9857022669 नंबर पर कोई भी मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए सहायता मांग सकता है। गौर रहे की महामारी के इस दौर में विभिन्न सामाजिक संगठन जनता की मदद के लिए आगे हैं । एक और दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा को 400 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बना दिया गया है तथा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिख समुदाय ऑक्सीजन लंगर लगा रखा है ऐसे में जिला में भी एक समाजसेवी कोविड मरीजों की चिंता करते हुए अपने स्तर पर सेवा के विभिन्न कार्य करने में जुटा है। इससे पहले आदित्य द्वारा मरीजों तक ऑक्सीमीटर, दवाइयां, राशन मास्क सैनिटाइजर आर्थिक मदद व अन्य जरूरत का सामान भी पहुंचाया जा चुका है। पेशे से मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट कैप्टन आदित्य गौतम इन दिनों छुट्टियों पर अपने गृह जिला कुल्लू के सुलतानपुर पहुंचे हैं तथा सेवा भाव के जज़्बे से मानवता की निष्काम सेवा करके युवाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। आदित्य का कहना है कि जिस देश ने उन्हें जीवन के इस मुकाम तक पहुंचाया है यह समय है की वह तन मन और धन से उनके लिए मुश्किल की इस घड़ी में चट्टान बनकर खड़े रहेंगे । इस समय समाज के भाई बहन मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं , ऐसे में वह घर मे बैठ कर लोगों को मुश्किल में नही देख सकते।
2021-05-10