निरमण्ड का शगाऊली वार्ड किया सेनेटाइज नगर पंचायत पार्षद रीना भारद्वाज ने की पहल

Listen to this article

सुरभि  आनि  : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को कोविड 19 के नए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत निरमण्ड द्वारा एक जन जागरूकता अभियान छेड़ा गया।जिसके तहत शगाऊली बार्ड की पार्षद रीना भारद्वाज ने वार्ड क्षेत्र को कीटाणुओं से सुरक्षित करने के लिए बार्ड को सेनेटाइज किया और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति भी जागरूक किया।उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक है, इसलिए इससे बचने के लिए साबधानी बरतना बेहद जरूरी है। रीना भारद्वाज ने लोगों से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए, मास्क का नियमित प्रयोग करने, हाथों को बार बार धोने ,अनावश्यक रूप से इधर- उधर न जाने और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। रीना भारद्वाज ने लोगों ने शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए, नियमित योगाभ्यास के साथ साथ अपने खानपान की ओर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।