सुरभि न्यूज़ कुल्लू । करोना महामारी के इस दौर में मरीजों को खून की कमी आड़े न आए, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया गया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा खास तौर पर मौजूद रहे तथा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर को सराहा। भीम सेन शर्मा ने इस अवसर पर कहा है कोविड-19 महामारी के इस दौर में लोगों को सुरक्षित किस प्रकार रखा जाए यह संगठन व सरकार की अहम जिम्मेदारी है । इस जिम्मेवारी को जहां एक और सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर वह उनका मंत्रिमंडल दिन रात एक कर के पूरा कर रहे है, वही संगठन के तौर पर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप तथा उनकी टीम भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रेषित सेवा ही संगठन फेज़-2 के अंतर्गत संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है की महामारी के इस दौर में भी भाजपा संगठन की ओर से सेवा भाव के कार्य किए जाएं जिसके तहत फेस कवर निर्माण व वितरण, सैनिटाइजेशन, सेनीटाइजर वितरण, राशन वितरण, रक्तदान शिविर का आयोजन, तथा विभिन्न स्तरों पर सेवा कार्यों को अंजाम देना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के कार्यकर्ता जिला के प्रत्येक वैक्सीन टीकाकरण बूथ पर अपनी अभूतपूर्व सेवाएं दे रहे हैं , वही भाजपा पदाधिकारियों द्वारा घर में आइसोलेट करोना मरीजों के साथ संपर्क करके उनका हालचाल पूछा जा रहा है व हौसला भी बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर भी ऑक्सीजन, दवाइयां व अन्य जरूरत का सामान करोना मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज इस मुश्किल घड़ी में स्वयं को अकेला ना समझें। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन अभियान के तहत उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिससे कि जरूरतमंद मरीजों तक जल्द से जल्द रक्त आपातकाल की स्थिति में मुहैया हो सके। इस दौरान लगभग 45 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवल नेगी की अध्यक्षता में हुए उक्त रक्तदान शिविर मेंजिला महामंत्री अखिलेश कपूर, जिला व चारो मंडलों के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
2021-05-11