Featured Video Play Icon

कुल्लू जिला में मीडिया कर्मियों के साथ एक लाख 25 हजार लोगों को मिली कोरोना वेक्सीन की डोज ।

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू में अब मीडिया कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वारियर का दर्जा दिया गया है। जिसके चलते जिला भर के मीडिया कर्मी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कोरोना वैक्सीन की डोज ले रहे हैं और वेक्सीन की डोज मिलने पर मीडिया कर्मियों ने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया है। लम्बे समय से प्रदेश के मीडिया कर्मियों ने अपने आप को फ्रंट लाइन वॉरियर घोषित करने की  मांग कर रहे थे। बीते दिन ही प्रदेश सरकार ने फ्रंट लाइन वॉरियर घोषित किया और अब उन्हें कोरोना वेक्सीन की डोज मिल रही है।

पिछले 2 दिनों से कुल्लू जिला के लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने कोरोना वेक्सीन की पहली डोज ली।वही कुल्लू ज़िला क्षेत्रीय अस्पताल में अब तक 1 लाख 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीं दूसरे चरण में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी है। ताकि जल्द से जल्द जिला कुल्लू में लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिल सके। जिला कुल्लू स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि जिला में एक लाख 25 हजार लोगों को कोरोना वेक्सीन की डोज मिल चुकी है अब जल्द ही एक लाख लोगों को दूसरी डोज भी दी जाएगी । वेक्सीन की पहली डोज लगाने के पश्चात पत्रकार ,गौरी शंकर,तुलसी भारती, अजय कुमार, अक्षय,सुरेश शर्मा,दिलीप ठाकुर, ने कहा की सरकार ने जो मीडिया कर्मियों को कोरोना वारियर घोषित किया है यह निर्णय सही है। आज हम सभी पत्रकारों ने वेक्सीन लगाई और उन्होंने सभी से अपील की है की बाकी लोगो को भी वेक्सीन लगानी चाहिए। गौर रहे कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना वेक्सीन लगाने के लिए लोगो को अस्पताल आने की राहत दी गई है और लोग अस्प्ताल आने के लिए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते है।