युवा कांग्रेस ने कुल्लू में चलाया सेनेटाइज अभियान

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू।हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से बचने के लिए जहां अब रोजाना एहतियात बरती जा रही है। तो वहीं शहरों व गांवों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। जिला कुल्लू में भी युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ने मिलकर सैनिटाइज अभियान शुरू कर दिया है जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बुधवार को युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मिलकर शहर को सैनिटाइज करने के लिए अभियान शुरू किया। युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के ढालपुर, अखाड़ा बाजार, सरवरी में सभी रास्तों व गलियों को सेनेटाइज किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब मैदान में उतर आई है। जिसके तहत युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके कोरोना संक्रमित मरीज व उनके परिजन दवाइयां राशन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। वहीं प्रदेश के प्रमुख शहरों को सेनेटाइज करने का अभियान भी शुरू कर दिया है।निगम भंडारी ने कहा कि जिला कुल्लू में भी अभियान शुरू कर दिया गया है और अगले हफ्ते से ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस अभियान को चलाया जाएगा। ताकि कोरोना के दौर से लोग सुरक्षित रह सके। वही कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से गांधी हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है और युवा कांग्रेस कुल्लू ही नहीं पूरे देश भर में ऑक्सीजन और तमाम अन्य जरूरतों की चीजों की सप्लाई जरूरतमंदों को कर रही है। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एनएसयूआई  देश अध्यक्ष छतर सिंह, यूवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष वीर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश ठाकुर, ईशान ठाकुर,  विजेंदर शर्मा, कार्तिक चौधरी, दीपांशु कुंद्रा, लोकेश ठाकुर, एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष थोमस, बंजार विधानसभा महासचिब योगराज मौजूद रहे।