आठ नए कोरोना के मामले आए सामने

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। काजा उपमंडल में मंगलवार को 48 सैंपल लिए गए है। सारे सैंपल आरएटी में किए गए हैं। इनमें कोरोना के आठ नए पाॅजिटिव मामले सामने आए है।  कोविड टेस्टिंग सैंटर काजा में 24 सैंपल लिए गए जिनमें से 2 पाॅजिटिव आए। वहीं पीएचसी सगनम में नौ सैंपल लिए जिनमें से एक पाॅजिटिव आया। इसके साथ ही पीएचसी ताबो में आठ सैंपल लिए गए है जिनमें से पांच पाॅजिटिव आए हैं। संक्रमित मरीजों में 25 वर्षीय   दो पुलिस कर्मी काजा, 27 वर्षीय मजदूर सगनम गांव,  45 वर्षीय व्यक्ति, तीन होटल कर्मी, एक छात्र ताबो गांव के रहने वाले है।  सभी संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन पर भेज दिया गया है इसके साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है। बीएमओ काजा डा तेंजिन नोरबू ने बताया कि बुधवार को आठ मामले सामने आए है। सभी संक्रमित मरीजों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य चला हुआ है।   काजा उपमंडल में एक्टिव केसों की संख्या 44 पहुंच गई है । काजा में अभी तक 666 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 619 संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके है जबकि तीन मौत दर्ज हुई है।