कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल । कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने जारी प्रैस बयान में कहा कि वर्तमान में कोरोना की लहर ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी चपेट ले रही है जो बहुत ही चिंताजनक स्थिति पैदा कर सकती है, क्योंकि प्रायः देखने के मिल रहा कि गांवों में लोग आज भी बहुत लापरवाही बरत रहे हैं। देव उत्सव हों या शादी व्याह हो या अन्य परिवारिक आयोजित कार्यक्रम हो, वह चाहे वर्तमान हालात में सरकार के दिशानिर्देशों पर सुक्ष्म तौर पर किय जा रहे हैं, उनमें भी एक दूसरे के बीच न ही उचित दूरी रखी जाती है न ही बहुत से लोग मास्क का उपयोग करते हैं जिससे कोरोना वायरस फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक संख्या में कोरोना मरीजों का आना जारी है। सरकार व जिल्ला प्रशासन को चाहिए कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में ( वैक्सीनेशन ) टीका लगाने के अभियान में तेजी लाने हेतु ग्रांम पंचायतों को भी सख्त निर्देश दें कि वह अपनी पंचायत में सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाये और सर्व प्रथम स्वयं व अपने परिवार का टीकाकरण करवायें। साथ ही लोगों को मास्क व समाजिक दूरी हेतू घर घर जाकर जागरूक करें। नेगी ने कहा कि गांवों में होम क्वारन्टिन मरीजों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के दिशानिर्देशों के अनुसार सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। उनकी ज़्यादा पुछ नहीं है ,जो लोग समर्थ हैं वह तो स्वयं मैनैज कर लेते लेकिन गरीव व आर्थिक रुप से कमजोर कोरोना प्रभावित लोगों को केई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को इस मामले में ठोस रणनीति बनाने हेतु सभी विभागों के साथ मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के प्रयास करने होंगे, तभी गांवों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा ।
2021-05-12