सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला पंचायत अधिकारी महेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद की विशेष बैठक वर्चुअल माध्यम से अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1478 करोड़ 69 लाख के सेल्फ को अनुमोदित किया गया । उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान परिषद के सदस्यों द्वारा लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक के दौरान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से एहतियातन लोगों में जानकारी और जागरूकता को लेकर जिला परिषद ने पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय भी लिया । वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश रेपस्वाल, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी भी शामिल रहे।
2021-05-13