सुरभि न्यूज़ कुल्लू । वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल मनाली देवेन्द्र कौंडल ने सूचित किया है कि विद्युत विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते विद्युत उपभोक्ताओं की सुरक्षाा एवं सुविधा को लेकर उपभोक्ता द्वारा स्वयं अपने बिल बनाने की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने मनाली मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जिन उपभोक्ताओं को अभी तक विभाग की ओर से बिजली के बिल नहीं दिए गए हैं, वे स्वयं विद्युत विभाग की वैबसाईट में जाकर generate/Pay your energy bill link के माध्यम से या विभाग की वैबसाईट में जाकर http:/www.hpseb.in/TrustBasedBiling/TBBHome link के माध्यम से या अपने विद्युत मीटर का बिअपने विद्युत मीटर का बिल बनाने के उपरांत उसे जमा भी कर सकते हैं। इस प्रकार से विद्युत उपभोक्ता अगले महीने में एक साथ बिजली के बिल के भार से भी अपने आप को बचा सकते हैं। इस प्रक्रिया के बारे में विद्युत उपभोक्ता hppts:youtu.be/gEZmRtA8GDw से भी सहायता ले सकते हैं।
2021-05-14