सुरभि न्यूज़ कुल्लू । अपनी शादी को लेकर हर कोई हसीन सपने बुनने का शौक रखते हैं । हर कोई दूल्हा लगन लगने , मंडफ सजने , बारात लेकर दुल्हन के द्वार जाने के लिए उत्सुक रहता है मगर जब बात कोरोना वायरस को लेकर स्वयं दूल्हे द्वारा जन जागरूकता की बात से सहमत होकर शादी टाल दी जाए तो यह तारीफे काबिल ही नहीं अपितु स्वागत योग्य फ़ैसला है । ऐसा ही कार्य किया है कुल्लू जिला के नग्गर खण्ड के बशकोला निवासी बीजू ने । बीजू का विवाह 13 ,14 मई को जिला कुल्लू के मौहल से होनी तय हुई थी । 13 मई को बारात दुल्हन के घर जानी थी । बीजू ने बताया कि शादी में केवल 20 लोगों की अनुमति मिल रही है जिससे अपने सगे रिश्तेदार,दोस्त शादी में नहीं आ सकते हैं । उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी जिला कुल्लू पुलिस के साथ सहभागिता व टीम रुस्तम में लोगों को कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूक कर रहे हैं,तो ऐसे में अगर वह खुद शादी कर लेते हैं तो फिर दूसरों को क्या सन्देश देंगे। बीजू ने बताया कि यह फ़ैसला उन्होंने अपने वB दुल्हन के घरवालों से बातचीत करने के बाद सभी की सहमति बनने पर लिया है। बीजू न केवल इस वर्ष कोरोनाकाल में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं बल्कि पिछले वर्ष भी कोरनाकाल के समय लोगों को जागरूक किया था । बरहाल,बीजू के इस फ़ैसले की हर जगह चर्चा हो रही है और बीजू की इस पहल की सरहाना भी ।
2021-05-14