सुरभि न्यूज़ आनी। यूएफएल विश्व स्तरीय प्रोफेशनल स्पोर्ट्स कंपनी है, इसके प्रबंध निदेशक मास्टर भूपेश व ब्रांड एंबेसडर डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार द ग्रेट खली है। मास्टर भूपेश किसी परिचय का मोहताज नहीं है वे मार्शल आर्ट क्षेत्र में भारत का एक बहुत बड़ा नाम है ! एक सफल कोच होने के साथ-साथ वे समाजसेवी भी है। वर्ष 2015 में उन्हें “हिमाचल गौरव” पुरस्कार से भी नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। देश के अलग अलग राज्यों से हर दिन दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीरें आ रही है! उन्होंने चिंता जताई कि कहीं हमारी देवभूमि में भी ये कोरोना ऐसा कहर न बरपा दे, जैसा कि देश के अलग-अलग राज्यों में बरपा रहा है ! यूपी और बिहार में लाशें नदियों में बह रही है, कुत्ते, चील, कौवे और गिद्ध लाशों को नोच रहे है । यूपी के उन्नाव में तो ऐसा मंजर देखने को मिला जिसको देखकर किसी का भी कलेजा छलनी हो जाए, उन्नाव में तो हिंदुओं ने शमशान की जगह कब्रिस्तान ही बना दिया, कई दर्जन लाशों को जलाने के बजाय दफनाया गया। किसे दोष दिया जाए, इसे सरकार की नाकामी कहे या फिर लोगों की बेबसी और लाचारी। ज़रा सोचो ऐसी तस्वीरें कलेजे को छलनी नहीं करेगी तो क्या करेगी । भूपेश ने कहा कि इस महामारी से जंग जीतने के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना होगा। इसीलिए उन्होंने कोरोना संक्रमित जरूरतमंदों की सहायता के लिए हिमाचल में “मिशन पीसकीपर्स“ के तहत 60 स्वयंसेवियों की एक टीम का गठन किया है। मास्टर भूपेश ने कहा कि वक्त के जिस दौर से हम आज गुजर रहे हैं हमें देवभूमि में शांति बनाए रखने के लिए व जरूरतमंदों की सहायता के लिए इस प्रकार के मिशन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि “मिशन पीसकीपर्स” के तहत कोरोना संक्रमित लोगों को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा। यूएफएल ने लोगों की सुविधा के लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर (7249848829, 9459919004, 8351979882) भी जारी किए हैं। जब मास्टर भूपेश से कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए इस तरह के मिशन चलाए जाने का मकसद पूछा तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा – ‘अपने लिये जिये तो क्या जिये, तू जी ऐ दिल ज़माने के लिये’।
2021-05-14