सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को आगामी 17 मई को की जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए 15 मई को कोविन पोर्टल बुकिंग के लिए खोला गया। 1400 लोगों के लिए स्लाॅट बुकिंग केवल दो घण्टे में पूरी हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुशील चन्द्र ने बताया कि जिलाभर में अभी चार और चरणों के लिए स्लाॅट बुकिंग होनी है। लोगों से अपील की गई है कि अगले सत्र 20, 24, 27 और 31 मई को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक सत्र से दो दिन पहले पोर्टल पर बुकिंग करवाए। बेशक पंजीकरण करवाया है, लेकिन बुकिंग स्लाॅट जरूरी है। इसके बगैर स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं आ सकेंगे। डाॅ सुशील ने कहा कि पहले सत्र की वैक्सीनेशन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला के 14 विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीन की पहली डोज 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को प्रदान की जाएगी।
तेजी से फैलता है दूसरा स्ट्रेन, दो गज की दूरी भी पर्याप्त नहीं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का दूसरा स्ट्रेन तेजी के साथ फैल रहा है और दो गज की दूरी भी पर्याप्त नहीं है। इसलिए अनावश्यक बाजारों अथवा भीड़ वाली जगहों पर न जाएं। हो सके तो घर पर रहें और बाहर यदि निकलते हैं तो डब्बल माॅस्क का प्रयोग करें, क्योंकि संक्रमित व्यक्ति से इस वायरस के कुछ देर हवा में मौजूद रहने की भी आशंका जताई गई है। कोरोना मरीजों के संपर्क में रहते हैं डाॅ सुशील जिला में कुल 7123 मामलों में 6061 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 941 एक्टिव मामले हैं। डाॅ. सुशील जिला के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं और यही कारण है कि अधिकांश लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सीधा उनसे सम्पर्क करते हैं। वह मध्य रात्रि को भी लोगों के फोन सुनते हैं और उनकी स्वास्थ्य परेशानियों का समाधान करते हैं। होम आईसोलेशन में कोरोना के मरीज दिनभर उनसे मोबाईल पर बात करते रहते हैं। उनका मानना है कि मरीज को मनोविज्ञानिक तौर पर मजबूत करना जरूरी है, इससे रोगी की आधी बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है। वह दूसरे चिकित्सकों से भी आग्रह करते हैं कि कोरोना मरीजों से संपर्क बनाकर रखें, इससे उनका मनोबल बढ़ता है। जिला कार्यक्रम एवं वैक्सीनेशन अधिकारी डाॅ अतुल ने कहा कि जिला में प्रत्येक सोमवार व वीरवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन के लिए स्लाॅट बुकिंग कोविन पोर्टल दो दिन पहले प्रात लगभग 10 बजे खोला जाएगा। इस दौरान पात्र व्यक्ति स्लाॅट बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आॅन लाईन बुकिंग करवाते समय जिला के उन अस्पतालों की सूची इसमें दिख जाएगी जहां वैक्सीनेशन की जानी है। साथ ही समय का भी चयन कर सकते हैं। उन्होंने पोर्टल पर बुकिंग करने की पूरी विधि की भी जानकारी दी और इस संबंध में एक वीडियो भी डाॅ अतुल ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। लोग इस वीडियो की मदद से वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग कर सकते हैं।